दिल्ली: बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने बिजवासन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इसी कड़ी में संबित पात्रा ने कहा कि आज मैं बिजवासन के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा हूं जहां हमारे उम्मीदवार और जाने-माने कैलाश गहलोत हमारे साथ हैं। पहली बार मैंने ऐसी व्यवस्था या कहें कुव्यवस्था देखी है जो भारत में कहीं और नहीं है। जैसा कि आप देख सकते हैं ये सारे तार जो आप देख रहे हैं वो बिजली के तार नहीं हैं। अरविंद केजरीवाल कह रहे थे कि हम दिल्ली को पेरिस, लंदन या वेनिस जैसा बना देंगे।<br /><br />#sambitpatra #delhielection #election #election2025 #arvindkejriwal #aap #aamaadmiparty
